हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी ) की जांच करने के लिए रायपुर सहित प्रदेशभर में राज्य पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े जाने पर समझाइश के साथ चालानी कार्रवाई शुरू हो गई है। इसे देखते हुए नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि अब तक 1 लाख वाहनों में नंबर प्लेट लगाए जा चुके है। वहीं, 3 लाख 50 हजार से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। इसकी जांच करने के लिए नंबर प्लेट भी बनाए जा रहे हैं।
प्रदेश के वाहनों में एचएसआरपी नंबर लगाने के लिए 80 टीमें का गठन की गई हैं। ये टीमें सभी जिलों में मोबाइल वैन के जरिए कैंप करेंगी। इसमें रायपुर में 5 टीम, धमतरी में 4 टीम, महासमुंद में 4 टीम, दुर्ग में 8 टीम, कवर्धा 2 टीम, बिलासपुर 6 टीम, जांजगीर चम्पा 3 टीम, कोरबा 5 टीम, रायगढ़ 6 टीम, जशपुर 3 टीम, अम्बिकापुर 4 टीम, कोरिया 3 टीम, जगदलपुर3 टीम, दंतेवाड़ा 2 टीम, कांकेर 3 टीम, बलौदाबाजार 3 टीम, गरियाबंद, बालोद, बेमेतरा में 2-2 टीम एवं अन्य जिलों में 1-1 कैम्प/मोबाइल टीम लगातार कैंप कर रही है।
एचएसआरपी लगाने के लिए विभाग की ओर से हर जिले के साथ ही गांव के गली-मोहल्ले से लेकर कॉलोनियों, शासकीय दफ्तरों और अन्य स्थानों में कैंप लगाया जा रहा है। जहां आवेदन का तत्काल पंजीयन कर समस्या का निराकरण किया जा रहा है।
- डी रविशंकर, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त
एचएसआरपी लगे 01 लाख
आवेदन जमा हुए — 350000
लगाया जाना है — 35 लाख