धर्म की नगरी धमतरी में पहली बार किसी ज्वेलर्स में फायरिंग कर लूट का असफल प्रयास हुआ है। शहर के व्यस्त मार्ग में हुई इस घटना से शहरवासी सहित सराफा एसोसिएशन में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। नागरिक कह रहे कि अब न तो राहगीर सुरक्षित हैं और न ही व्यापारी। धमतरी जिला भी अब अपराध के मामले में आगे निकल रहा है। बड़े अपराध भी लगातार हो रहे हैं। इसके पूर्व पोटियाडीह रोड कबीर आश्रम के पास दिनदहाड़े नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी के मुुंशी से 20 लाख रूपए लूटे थे।
24 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
शहर के व्यस्त मार्ग में स्थित ज्वेलर्स दुकान में एयर गन की नोंक पर लूट का प्रयास किया गया। प्री-प्लान इस वारदात में 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। वारदात में 2 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। इधर सूत्र तीसरे आरोपी के शामिल होने की बात भी कह रहा है। बताया जा रहा कि 2 लुटेरे ज्वेलर्स में घुसे और तीसरा आरोपी नहर के पास अस्पताल रोड में बाइक चालू करके खड़ा था।
शहर में लगातार बढ़ रहा अपराध, इसके बड़े कारणों में ‘सूखा नशा’ भी एक: व्यापारी
धमतरी में सराफा व्यवसायी सुरक्षित नहीं है। दिनदहाड़े एयर गन की नोंक पर हुई घटना ने सराफा व्यापारियों को सोचने पर विवश कर दिया है। जिले में अपराध बढ़ने का प्रमुख कारण नशापान है। पुलिस प्रशासन को गांजा, शराब सहित सूखे नशे के व्यापार पर अंकुश लगाना चाहिए। आशीष जैन, सराफा व्यापारी
वारदात से जुड़े ये अनसुलझे सवाल
1. चीख-पुकार के बाद बेटी ऊपर से दुकान पहुुंची। लुटेरों ने पैर पर गोली चलाई। इससे साफ होता है कि वे हत्या के इरादे से नहीं आए थे।
2. संचालक 60 साल के बुजुर्ग थे। दो हट्टे-कट्टे लुटेरे थे। लुटेरों ने संचालक को जेवर देने कहा। लूट का प्रयास नहीं किया। हाथापाई की।
3. लुटेरे मुख्य शटर गिरने के बाद दुकान में पहुंचे। इससे साफ होता है कि लुटेरों को मालूम था कि कब शटर गिरती है। ज्वेलर्स में कौन बैठता है।
4. भागने का रूट पहले से ही तय था। चर्चा है कि तीसरा व्यक्ति नहर किनारे बाईं ओर हास्पिटल रोड में गाड़ी चालू कर खड़ा था।
सिलसिलेवार फायरिंग की वारदात
सोमवार को 8.30 बजे रायपुर रोड स्थित बरड़िया आभूषण का मेन शटर था। साइड का छोटा शटर खुला था। छोटे शटर से नकाबपोश लुटेरे ज्वेलर्स के भीतर पहुंचे और शटर गिरा दिया। संचालक भंवरलाल बरड़िया (60) को सोना निकालने कहा। विरोध करने पर गन से सिर पर वार किया। चीखने पर बेटी नैना (23) आई तो उसके पैर पर फायरिंग कर दी फिर शटर खोलकर भाग गए।
इन उपायों के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं
प्रदेश में अपराधों पर लगाम कसने के लिए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई का दावा किया जा रहा है। इसमें गुंडा फाइल खोलना, सक्रिय और आदतन अपराधियों के खिलाफ प्र्रतिबंधात्मक कार्रवाई, बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का दावा भी किया जा रहा है। इधर प्रदेश सहित जिले में इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा। अपराध की संख्या में कोई खास कमी नहीं देखी जा रही। इधर पुलिस भी दबी जुबान से कहा रही कि धमतरी जिले के किसी भी थाने में पर्याप्त स्टाफ नहीं है। जिले के कई थानों को एएसआई सम्हाल रहे हैं।
जहां लुटेरे ने जंप मारा, वहीं बैठ गया डॉग
मंगलवार रात को डॉग स्क्वायड की टीम ज्वेलर्स दुकान पहुंची। लुटेरे ने ज्वेलर्स के जिस टेबल से जंप लगाया था कि वहीं पर डॉग बैठ गया। इसके बाद डॉग नहर तक गया और लौट आया। शायद यहां से दोनों आरोपी अपने तीसरे साथी के साथ नहर बायपास होते बाइक से निकले होंगे। बुधवार को दोपहर को एफएसएल की टीम पहुंची और फुटमार्क सहित अन्य जांच-पड़ताल कर लौट आई। इधर सायबर टीम ने 100 से अधिक फुटेज खंगाल ली है। गाड़ी की पहचान करने में फोकस किया जा रहा है।