रायपुर-अभनपुर। RAIPUR BREAKING : राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के नवापारा में एक युवक की लाश तालाब किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकती मिली है, बताया गया है कि तालाब आए लोगों ने जब सुबह शव को देखा तब उनके होश उड़ गए. ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सुचना पुलिस को दी. नवापारा के शीतलपारा की घटना.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृत युवक की पहचान ग्राम तर्री के राजू भट्ट के रूप में की गई है, इस घटना के बाद मोहल्ले के लोग सकते में है, कुछ माह पूर्व ही एक और युवक ने तालाब के पास फांसी लगाई थी. घटना की सुचना मिलते ही नावापारा पुलिस मौके पर पहुंची है. ये हत्या है या आत्महत्या पीएम रिपोर्ट में खुलासा होगा. फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुट गई है.