मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का मिला लाभ, 80 तीर्थयात्री शिर्डी, शनि शिंगनापुर, त्रयंब्केश्वर की यात्रा के लिए हुए रवाना

Spread the love

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 14 से 17 मई 2025 तक शिर्डी, शनि शिंगनापुर, त्रयंब्केश्वर की तीर्थयात्रा के लिए राजनांदगांव जिले के 313 तीर्थयात्री सहित कबीरधाम जिले के 244, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के 113 एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के 110 कुल 780 तीर्थयात्री एवं उनके साथ 20 अनुरक्षक को बोर्डिंग स्टेशन राजनांदगांव से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

उप संचालक समाज कल्याण बीएल ठाकुर ने बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेन नागपुर, अकोला, भुसावल, मनमाड़ होते हुए शिर्डी साई नगर जायेगी। तीर्थयात्री 15 मई को शिर्डी से बस द्वारा शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कर वापस शिर्डी लौटकर सांई बाबा मंदिर के दर्शन कर रात्रि विश्राम करेंगे।

इसके बाद तीर्थयात्री 16 मई को ट्रेन द्वारा नासिक जायेंगे। नासिक में त्रयंब्केश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर एवं पंचवटी यात्री दर्शन के बाद के बाद नाशिक स्टेशन से राजनांदगांव के लिए वापसी होगी। 

तीर्थयात्रियों की 17 मई को सुबह 11 बजे राजनांदगांव वापसी होगी। ट्रेन वातानुकूलित है। तीर्थयात्रियों को चाय, नास्ता, भोजन सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। तीर्थयात्रियों के साथ राजनांदगांव एवं कबीरधाम जिले के एक-एक चिकित्सक एवं 20 अनुरक्षक भेजा गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *