बारातियों से भरी बस पहाड़ से पलटी, मासूम व महिला समेत 3 लोगों की मौत, 2 दर्जन घायल

Spread the love

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ से बारातियों को लेकर जा रही बस गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित होकर पहाड़ से पलट (Bus accident) गई। हादसे में 3 लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं 2 दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए। मृतकों में एक मासूम बालक, महिला व एक पुरुष शामिल हैं। वहीं बस के भी परखच्चे उड़ गए। बस में 70 से 80 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि शंकरगढ़ के बेलकोना निवासी एक युवक की शादी झारखंड के भंडरिया में तय हुई थी। गुरुवार की सुबह दूल्हे के घर से बस में बारात निकली। बस (Bus accident) में 70-80 बाराती सवार होकर झारखंड जाने निकले थे।

Bus accident: Video: बारातियों से भरी बस पहाड़ से पलटी, मची चीख-पुकार, 2 दर्जन लोग घायल
Bus overturned from mountain

बस चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट के पास पहुंची ही थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ से करीब 50 फीट नीचे गिर गई। हादसे (Bus accident) के बाद बारातियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में 25 बारातियों को गंभीर चोटें आईं हैं। पहाड़ से बस के गिरने के दौरान 2-3 पेड़ भी उखड़ गए।

Bus accident: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

बस के पहाड़ से गिरने की सूचना मिलते ही चांदो पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस (Bus accident) से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से 2 गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।

सूचना पर बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना।दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से बस को रास्ते से हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *