धमतरी : नेशनल हाईवे 30 पर एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे टैंकर में आग लग गई. और आग की चपेट में आने से ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कुरुद अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही. हादसा बिरेझर चौकी क्षेत्र के कोडे़बोड़ में हुआ है.
बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार टैंकर रायपुर की ओर जा रहा था, अचानक संतुलन बिगड़ा और वाहन सड़क किनारे पलट गया. हादसे के बाद टैंकर में भीषण आग लगी, जिससे ड्राइवर और हेल्पर आग की चपेट में आए. और घायल हो गए. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
घायलों को कुरुद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए NH-30 मार्ग पर यातायात बाधित रहा. पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर स्थिति को नियंत्रित किया.