मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 17 गांवों में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है। इससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। गांवों में ट्रांसफार्मर लगने और घरों में बिजली पहुंचने से उत्साहित लोगों ने पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की।
सौर उर्जा से लगे पैनल भी हो चुके थे खराब
17 गांवों में निवासरत 540 परिवारों का जीवन पारंपरिक बिजली की रोशनी से वंचित था। इनका जीवन सौर ऊर्जा से दी जा रही रोशनी के भरोसे कट रहा था। 15 साल पहले स्थापित की गई सौर ऊर्जा इकाई के अधिकतर सौर प्लेट जर्जर और खराब स्थिति में थे। वहीं बहुत सारे ग्रामों के सौर प्लेट चोरी हो चुके थे, एक तरह से यहां के ग्रामीण लालटेन व चिमनी के सहारे अपनी दिनचर्या व्यतीत कर रहे थे।
275 परिवारों को मिल चुका कनेक्शन
इन गांवों में 540 परिवार निवासरत है, जिसमें 275 परिवारों को कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है। वहीं शेष बचे हुए परिवारों को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने का कार्य जारी है। उक्त ग्रामों के विद्युतीकरण में कुल 45 किमी 11 केव्ही लाइन, 87 नग निनदाब पोल विस्तार एवं 17 नग 25 केव्हीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।
इन गांवों तक लाइन बिछाना था कठिन
इन ग्रामों के विद्युतीकरण का कार्य अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए कुशल विद्युत कर्मियों द्वारा पूर्ण किया गया। राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने बताया कि वनों से घिरे इन ग्रामों तक पहुंचने का मार्ग अत्यंत कठिन है।