8th Pay Commission का इंतजार हुआ और लंबा! कर्मचारियों को झटका, अब कब मिलेगी राहत?

Spread the love

8th Pay Commission को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जो कर्मचारी अपनी सैलरी का बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें और भी इंतजार करना पड़ सकता है। 8th Pay Commission Latest Update को लेकर खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि 2026 बढ़ोतरी किया जा सकता है। 

वहीं पर देखा जाए, तो 7th Pay Commission को 1 जनवरी 2026 को लागू किया गया था। आईए आठवीं वेतन आयोग के अपडेट्स और डिटेल से जाने का प्रयास करें..

8th Pay Commission Latest Updates के बारे में बताया जा रहा है कि 2026 तक सरकार के द्वारा उसको लागू कर दिया जाएगा। क्योंकि देखा जाए तो हर 10 साल में एक बार नया वेतन आयोग बनाया जाता है। 8th pay commission implementation date को लेकर खबरे के अनुसार 2026 या 2027 तक लागू करने का संभावना बताई जा रहा है।

8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर एक बड़ी बाधा सामने आ रही है, और वह है इसके TOR (Terms of Reference) का तय न होना। जब तक TOR को अंतिम रूप नहीं दिया जाता, तब तक न तो आयोग का गठन संभव है और न ही वह सिफारिशों पर काम शुरू कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस बार TOR तैयार करने की प्रक्रिया में असामान्य रूप से ज्यादा समय लग रहा है, जो आयोग की पूरी कार्यवाही में देरी का कारण बन रही है।

इसी वजह से 8th Pay Commission की सिफारिशों के लागू होने में भी काफी देर हो सकती है। यदि आयोग का गठन 2025 के अंत तक होता है, तो उसे अपनी रिपोर्ट तैयार करने में कम से कम 15 महीने लग सकते हैं। ऐसे में आयोग की रिपोर्ट 2027 की शुरुआत में आने की संभावना है, जिससे सरकारी कर्मचारियों को नए वेतनमान का लाभ मिलने में और विलंब हो सकता है।

8वें वेतन आयोग फिटमेंट फैक्टर

इसके तहत कर्मचारियों का मूल वेतन 40 से 50 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। अगर आयोग 2.86 का फिटमेंट फैक्टर सुझाता है, तो मौजूदा मूल वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर सीधे 51,480 रुपये हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *