घर में लगी आग…बुजुर्ग जिंदा जला:पैरालिसिस के कारण भाग नहीं सका, अंदर ही हो गया राख; पत्नी शौच के लिए बाहर गई थी

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक घर में आग लगने से अंदर लेटा बुजुर्ग जिंदा जल गया। 65 साल का बुजुर्ग लकवा से पीड़ित था। आग लगने पर वह घर से बाहर नहीं निकल पाया। वहीं उनकी पत्नी शौच के लिए बाहर गई थी। मामला उतई थाना क्षेत्र के परसाई गांव का है। पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया की घटना शनिवार रात की है। उन्हें सूचना मिली थी कि परसाई गांव में आग लग गई है। तुरंत दमकल को सूचित किया गया। इसके बाद उतई पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां जाकर पाया कि घर के अंदर बुजुर्ग शिव प्रसाद खिलाड़ी है।

झुलसे हुए शव को बाहर निकाला गया

जब आग पर काबू पाया गया और अंदर जाकर देखा गया तो शिव प्रसाद पूरी तरह से जल चुका था। उसके झुलसे हुए शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में आग कैसे लगी इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।

घटना के समय घर पर नहीं था कोई

पुलिस ने पूछताछ में पाया कि शिव प्रसाद पैरालिसिस ग्रस्त था, इसलिए वो घर पर ही रहता था। उसकी पत्नी शौच के लिए बाहर गई थी। जब घर में आग लगी तब घर में कोई नहीं था। लकवाग्रस्त होने से बुजुर्ग भाग नहीं सका और उसकी मौत हो गई।

इस घर में बुजुर्ग पत्नी के साथ रहता था। उनके 2 बेटे हैं, जो अपने परिवार के साथ भिलाई में रहते हैं। बुजुर्ग की मौत की सूचना बेटों को दी गई है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

एएसपी तंवर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया है कि घर में आग शार्ट सर्किट से लगी है। आग धीरे-धीरे करके फैल गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *