भिलाई की बेटी सौम्या की बसना में दहेज हत्या, वीडियो में मासूम बेटे ने बताया पापा ने मम्मी को कैसे मारा, विधायक रिकेश सेन के एक्शन में आते ही तीन ससुराली गिरफ्तार, देखिए Video…!

Spread the love

भिलाई की बेटी की उसके ससुराल बसना में दहेज हत्या हो गयी है. पहले पुलिस की ओर से मामले को दबाने के लिए इसे आत्महत्या बताया जा रहा था. लेकिन मृतका के 9 साल के बेटे का एक विडियो सामने आया है जिसमें वो साफ़ तौर से बता रहा है की किस तरह से उसके पिता ने उसकी माँ किस तरह की प्रताड़ना की. पुलिस ने आरोपी पति व सास ससुर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मृतका का भिलाई में 9 दिसम्बर को अंतिम संस्कार किया गया। इस दहेज़ हत्या से जुड़े विडियो को देखने से पहले मृतका के भाई के बयान को समझना होगा.  

वैशाली नगर भिलाई के गौरव वर्मा ने बताया कि उसकी बहन सौम्या सलूजा की शादी दिसंबर 2013 में पूरे रीति रिवाज से बसना निवासी गौरव सलूजा पिता रंजीत सलूजा के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने हैसियत के मुताबिक 15 तोला सोना, ढाई लाख रुपए नगद व दहेज का पूरा सामान भी दिया था। लेकिन उसके पति सहित सास ससुर व ननद उसे कम दहेज लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

हद तो तब हो गई जब उन्होंने 25 लाख रुपए की डिमांड को लेकर बहन को बुरी तरह मारा। जब बहन ने अपना दर्द पिता को बताया तो पिता ने दामाद गौरव सलूजा के अकाउंट में 10 लाख रुपए डाले। इतना करने के बाद भी उनकी प्रताड़ना कम नहीं हुई। इस दौरान 2014 में उसकी बहन को एक बेटा हुआ। इसके बाद गौरव का दूसरी महिला से अवैध संबंध के बारे में बहन को पता चला। जब उसने विरोध किया तो वो उसे और प्रताड़ित करने लगा। इसके बाद सौम्या ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया।

साल 2017 में दूसरा बेटा होने के बाद गौरव ने सौम्या को जान से मारने की धमकी देते हुए गला दबाया और बुरी तरह पीटा। 1 दिसंबर 2023 को उसकी बहन का फोन आया कि ये लोग उसे मार डालेंगे। इस पर गौरव ने बसना पुलिस को फोन किया। 112 की टीम वहां पहुंची। उन्होंने देखा कि सौम्या को काफी चोटे आईं थी। मामला किसी तरह बीच बचाव के बात शांत हुआ। इसके बाद 8 दिसंबर 2023 को गौरव ने बहन के मोबाइल का स्टेटस देखा कि उसने अपने दोनों बच्चों का नाम और मां पिता को सौरी कहते हुए लिखा आई एएम क्विट।

गौरव ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने खुदकुशी नहीं की है। उसके बहनोई और ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या की है। गौरव का कहना है कि उसके भांजे ने अपने पापा को मां का गला दबाते हुए देखा है। बहन के शरीर में चोट के निशान हैं। गौरव ने बसना थाने में शिकायत के बाद बहन के शव को अपने सुपुर्दगी में लिया और वैशाली नगर लेकर आए। 9 दिसम्बर को सौम्या का रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

देखिये मासूम बेटे का विडियो

“बताया पापा ने मम्मी को मारा”

विधायक रिकेश सेन ने लिया मामले में संज्ञान

इस पूरे प्रकरण में बसना पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी लेकिन ससुराल वालों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गौरव ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से मदद की बात की । इसके बाद रिकेश सेन ने तुरंत महासमुंद पुलिस प्रशासन में बात की। इसके बाद सौम्या के पति गौरव सलूजा उर्फ सन्नी, ससुर रंजीत सलूजा और सास संगीता सलूजा के खिलाफ दहेजा हत्या के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *