बसना में समर कैम्प 2025 का आयोजन, रचनात्मकता और कौशल विकास की दिशा में एक अनूठा प्रयास

Spread the love

समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के तत्वावधान में पीएम श्री सेजेस, बसना में 14 मई से 23 मई 2025 तक “समर कैम्प 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस दस दिवसीय कार्यक्रम का निर्देशन विद्यालय के प्राचार्य के. के. पुरोहित के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

यह ग्रीष्मकालीन शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उनकी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने हेतु एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है। कैम्प के दौरान विविध प्रकार की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें बच्चों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मुख्य गतिविधियों में शामिल हैं:

कला एवं शिल्प, चित्रकला एवं पेंटिंग – जिससे बच्चों की रचनात्मकता को मिलेगा नया आयाम

संगीत एवं नृत्य – आत्म-अभिव्यक्ति एवं सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में

औरेगामी (Origami) – कागज की कलात्मकता में छिपी वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा

स्पोकन इंग्लिश – संवाद कौशल और आत्मविश्वास में वृद्धि

सिलाई-कढ़ाई – उपयोगी एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम

खेल गतिविधियाँ – जैसे शतरंज, कैरम, क्रिकेट आदि से शारीरिक व मानसिक विकास

प्रशिक्षकों की टीम में शामिल हैं:

योगेश प्रधान, भूपेंद्र प्रधान, कन्हैयालाल साव, संदीप अग्रवाल,  राजू साहू, के. पुरोहित, गिरिजा वैष्णव, साधना कैवर्त्य, रोशनी साहू तथा रोशनी एक्का।

इस समर कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ जीवन कौशलों की शिक्षा देना तथा उनकी रुचियों और प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देना है।

पीएम श्री सेजेस बसना में इस प्रकार के आयोजन से न केवल विद्यालय बल्कि समस्त क्षेत्र के शैक्षिक वातावरण में नवाचार की भावना को बल मिलेगा।

संपर्क:
प्राचार्य – पीएम श्री सेजेस, बसना
समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय, रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *