सरायपाली : पी.एम. श्री शासकीय प्राथमिक शाला झिलमिला में समर कैंप का आयोजन

Spread the love

19 मई 2025 दिन सोमवार को समर कैंप का आयोजन किया गया।छठवें दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां कराई गई । प्रातः 7:30 बजे एकत्रित विद्यार्थियों को प्रशिक्षक वर्षा नंद के द्वारा गतिविधि में खेल एवं व्यायाम का मजेदार अभ्यास कराया गया। जिसमें गीत – नृत्य भी शामिल रहा।संगीत के क्षेत्र में प्रसिद्ध गायक एवं हारमोनियम वादक कलाकार प्रदीप छत्रे (प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पालसाभाड़ी) के द्वारा मां सरस्वती वंदना, राजगीत “अरपा पैरी के धार ” के गीत और छत्तीसगढ़ी लोकगीतों का गायन अभ्यास कराया गया। तबला में संगतकार शैलेंद्र नायक ने सहयोगी के रूप में भाग लिया।

इसी समय समग्र शिक्षा अभियान जिला मुख्यालय महासमुंद से निरीक्षण हेतु अधिकारी सम्पा बोस एपीसी (पेडागाँजी) का आकस्मिक निरीक्षण हुआ।सभी विद्यार्थीयों ने उनका अभिवादन किया स्वागत में स्वयं द्वारा तैयार किए गए कागज के फूलों से स्वागत किया। बच्चों से व्यक्तिगत संवाद कर उनके रुचियों एवं कैंप के गतिविधियों की जानकारी लिया। जिसमें प्रशंसा और मार्गदर्शन के साथ उन्होंने संतुष्टि जाहिर किया। स्वयं के व्यय से सभी बच्चों को चॉकलेट का भी वितरण अधिकारी महोदया द्वारा किया गया। सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार देकर आज के कार्यक्रम का समापन किया गया। कैंप के सफल संचालन में वर्षा नंद, प्रदीप छत्रे, शैलेंद्र नायक, शीला विश्वास, भरत लाल बारिक शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों का भरपुर सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक सोमदेव तिवारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *