CG : घर में मिली बुजुर्ग दंपत्ति की लाश, संपर्क नहीं होने पर बेटे ने पड़ोसियों से तुड़वाया दरवाजा, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

रायगढ़। चक्रधर नगर क्षेत्र के कसेरपारा मोहल्ले में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान से बुजुर्ग दंपत्ति की लाश बरामद हुई। मृतकों की पहचान गोपाल लाल नगायच (सेवानिवृत्त शिक्षक) और उनकी पत्नी सरस्वती नगायच के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले दो दिनों से मोहल्ले में दुर्गंध आ रही थी, जिसे नाली में कचरा जमा होने की वजह समझकर नजरअंदाज कर दिया गया। लेकिन सोमवार को तब मामला संदिग्ध हो गया, जब कोलकाता में रहने वाले उनके बेटे उमाकांत नगायच ने पड़ोसियों से संपर्क कर बताया कि वह बीते दो दिनों से अपने माता-पिता से बात नहीं कर पा रहा है।

परिजनों की आशंका के बाद जब पड़ोसियों की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का नजारा देख सभी स्तब्ध रह गए। दोनों बुजुर्ग मृत अवस्था में पड़े मिले और उनके शवों से दुर्गंध आ रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत दो से दो दिन पहले हो चुकी थी। सूचना मिलते ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतकों के बेटे-बेटियां कोलकाता से रायगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *