तुलसी (तिल्दा नेवरा)/पूरन वर्मा : इन दिनों तुलसी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कब जाएगी और कब आएगी, इसका कोई अंदाजा नहीं होता। बिजली विभाग बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों तक सप्लाई बंद कर रहा है, जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम के युवाओं ने बताया,
“गर्मी अपने चरम पर है और ऊपर से बिजली का कोई भरोसा नहीं। रात में भी बिजली जाती है, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान हैं। ना पंखा चलता है, ना मोटर।”
सबसे गंभीर बात यह है कि बिजली कटौती के बारे में जानकारी लेने पर कोई जिम्मेदार अधिकारी भी संपर्क में नहीं आते। जब इस बारे में बिजली विभाग तुलसी (तिल्दा) के जूनियर इंजीनियर अनिल वर्मा से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे ग्रामीणों में और अधिक नाराजगी देखी जा रही है।