सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को बिना पूर्व सूचना के हेलीकॉप्टर से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम)जिले के बैगा बाहुल्य ग्राम चुकतीपानी पहुंचे। चौपाल के दौरान ग्रामीणों की शिकायत सुनकर सीएम नाराज हो गए। मुख्यमंत्री ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बोर्ड परीक्षा में जिले के अत्यंत खराब प्रदर्शन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए गए। वहीं मुख्यमंत्री ने मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री साय का इस दौरान रौद्र रूप दिखा। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल संकट की गंभीर समस्या उठाई, तो मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर को मौके पर बुलाकर जल आपूर्ति की जानकारी मांगी। सब इंजीनियर द्वारा असंतोषजनक जवाब देने पर फटकार लगाते हुए कहा कि ये सरकार का काम है कोई मजाक नहीं गेट आउट।
मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों की मांग पर मिडिल स्कूल भवन के मरम्मत की घोषणा की, साथ ही स्कूल मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की। इसके साथ ही सीएम अन्य योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा। कमी पर अधिकारियों को सख्त चेतावनी भी दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और सचिव पी. दयानंद सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।