खपरीकला की सरकारी राशन दुकान से कीड़े लगे चावल वितरण करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए फूड विभाग के अफसरों से इस मामले की शिकायत की। मौके पर पहुंचे अफसरों ने चावल का सैपल लिया। जिसमें प्रथम दृष्टया कीड़े भी मिले।
अफसरों ने चावल का सैंपल लेकर डोंगरगांव एसडीएम के सुपूर्द किया है। इस मामले की जांच की जाएगी। इस दुकान को दूसरी दुकान में अटैच कर वहां फूड विभाग द्वारा राशन का भंडारण कर ग्रामीणों को वितरण कराया जाएगा।
फूड अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत खपरीकला के ग्रामीणों ने कीड़े लगे चावल का वितरण करने की शिकायत की थी। मौके पर तत्काल खाद्य निरीक्षक प्रतिमा खुंटे को भेजा गया।
ग्रामीणों की शिकायत सही मिली उन्हें कीड़े और इल्ली लगे चावल का वितरण किया गया था। चावल के भंडारण में दुकान संचालक की लापरवाही भी सामने आई है। चावल का सैंपल डोंगरगांव एसडीएम के सुपुर्द किया गया है। मामले की जांच कर प्रक्रिया के तहत दुकान को निलंबित एवं बर्खास्त किया जाएगा। दूसरे समूह को संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस दुकान को दूसरी दुकान से अटैच किया जाएगा।