CG News: जेठ में उमस भरी गर्मी प्रदेशवासियों का पसीना छुड़ा रही है। कभी तेज धूप तो कभी हल्की बारिश से हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है और उमस भरी गर्मी लोगों का पसीना निकाल रही है। बारिश जल्द नहीं हुई तो गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखे जैसे अन्य उपकरणों का प्रयोग करेंगे और इससे बिजली की खपत में एक बार फिर बढ़ोत्तरी होगी। लोगों की नजर मानसून पर टिकी है। बिजली वितरण कंपनी भी बारिश का इंतजार कर रही है ताकि बिजली की मांग कम हो सके।
इधर ग्रीड कंट्रोलर ऑफ इंडिया के ताजा आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में बिजली की खपत अप्रैल की तुलना में मई में थोड़ी कम हुई है। ग्रीड कंट्रोलर की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई है उसके अनुसार 18 मई को छत्तीसगढ़ में बिजली की अधिकतम खपत 5215 मेगावाट थी। मई के दूसरे पखवाड़े में तापमान में बढ़ोत्तरी होती है तो इससे खपत में भी बढ़ोत्तरी की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में बिजली की खपत साल-दर-साल बढ़ रही है। इस साल बिजली की खपत का पुराना रिकार्ड पिछले माह 22 अप्रैल को टूट गया था। इस दिन छत्तीसगढ़ को अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए 7600 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ी थी। एक वर्ष की अवधि में बिजली की मांग में लगभग 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पूर्व में सीईए (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी ऑथोरिटी) ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसमें भी कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में बिजली की जरूरतें सालाना 7-8 फीसदी की दर से बढ़ रही है।
दिनांक खपत(मेगावाट)
18 मई 5215
17 मई 5344
16 मई 5554
15 मई 5659