CG News: छत्तीसगढ़ की मंडियों में इन दिनों रबी सीजन के चलते धान की बंपर आवक हो रही है। कीमतें बेहद कम मिलने से किसान चिंता में हैं। राजिम कृषि उपज मंडी में किसान धान प्रति क्विंटल 1600 रुपए तक बेचने को मजबूर हैं। जबकि खरीफ सीजन में इसी धान की कीमत समर्थन मूल्य पर 3100 रुपए प्रति क्विंटल थी। इस भारी अंतर ने किसानों की आर्थिक स्थिति डगमगा दी है।
मौसम ने बढ़ा दी है चिंता, पॉलिथीन व तिरपाल की डिमांड
बदलते मौसम और बारिश की आशंका से किसान उपज को तिरपाल और पॉलिथीन से ढक रहे हैं। इससे उनकी जेब और ढीली हो रही है। वॉटरप्रूफ तिरपाल और झिल्ली की मांग बढ़ गई है। राजिम मंडी में कई चबूतरों पर टीन शेड नहीं है। किसान खुले चबूतरे में धान सुखाते हैं, लेकिन बोली के लिए उन्हें शेड वाले चबूतरे तक धान उठाकर ले जाना पड़ता है।
मंडी में सुरक्षा नहीं, छुट्टा पशु पहुंचा रहे हैं भारी नुकसान
CG News: फिंगेश्वर रोड स्थित कृषि उपज मंडी चारदीवारी से घिरी है। फिर भी आवारा पशु अंदर घुसकर धान खा रहे हैं। किसान भरोसे से अपना धान सुखाने के लिए छोड़ देते हैं, लेकिन वापस लौटने पर पता चलता है कि पशु धान चट कर गए। मंडी प्रशासन ने पशु भगाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चौराहे किनारे भी यही हाल है।
मंगलवार को अधिकतम 1900 रुपए की बोली
मंगलवार को मंडी में अधिकतम बोली 1900 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंची। किसानों का कहना है कि जो मेहनत उन्होंने की है, उसके बदले में जो कीमत मिल रही है। चाहकर भी धान को रोक नहीं सकते क्योंकि उन्हें खेत के कामों और घर की उधारी चुकानी है। मजबूरी में जो कीमत मिल रही है, उसी में धान बेचना पड़ रहा है।