भिलाईनगर-नगर निगम भिलाई क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर बढ़ने के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जो लोग मकान बना रहे हैं,उन्हें रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगवाना अनिवार्य होगा। नियमानुसार जो व्यक्ति मकान बनाने के लिए भवन अनुज्ञा लेता है,उसे एफडीआर के रूप में कुछ राशि निगम कोष में जमा कराना पड़ता है।उसे अपने घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगवाना अनिवार्य रहता है।जिसकी कि फोटो निगम में जमा करने के पश्चात् निगम के अधिकारी जाकर निरीक्षण करते है,और फिर सिस्टम को स्लैब ढाल कर बंद कर दिया जाता है ।और उसके उपरांत ही उसे भवन पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
भवन पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान करने से पहले प्रत्येक घर का रेनवाटर हार्वेस्टिंग को चेक किया जाता है। अगर कोई व्यक्ति सिस्टमैटिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं बनवा पा रहा है,तो उसके जमा एफ.डी.आर से ही निगम भिलाई द्वारा नियमानुसार रेन वाटर हार्वेस्टिंग सक्षम एजेंसी द्वारा बनाकर दिया जायेगा।
शासन का निर्देश है सभी शासकीय भवनों, कार्यालय एवं अन्य जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अवश्य लगाया जाए और उसकी बराबर देखरेख की जाए। रेन वाटर हार्वेस्टिंग की निगम की जोन की टीम जांच करेगी और आवश्यकता अनुसार कार्यवाही करेगी। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एवं महापौर नीरज पाल ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग अवश्य लगाएं। यह हम सबके लिए एवं आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाना बहुत ही आवश्यक है।