पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला झिलमिला में समर कैंप का आयोजन

Spread the love

20 मई 2025 दिन मंगलवार को समर कैंप का आयोजन किया गया।सातवें दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात योग एवं व्यायाम सत्र में विद्यार्थियों को एक्शन सॉग के साथ अभ्यास कराया गया। कागज के फूलों की माला, मनको की माला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री सहित तैयार करने का प्रशिक्षण शिक्षिका वर्षा नंद द्वारा दिया गया। वेस्ट मटेरियल का उपयोग करते हुए सजावटी सामान तैयार करने की कला का प्रशिक्षण शैलेंद्र नायक द्वारा दिया गया। जिसमें लकड़ी के सुख डंठल पर कागज का कमल फूल,गुलाब फूल सजाकर बुके तैयार कराया गया।

अगले सत्र में कृष्ण-सुदामा मिलन के लिए लघुनाटक प्रस्तुति की तैयारी में गीतकार एवं प्रशिक्षक प्रदीप छत्रे द्वारा छत्तीसगढ़ी में रचनाकर अभ्यास कराया गया। तबला में संगत सोमदेव तिवारी ने किया।इसके पश्चात भजन के गायन का अभ्यास कराया गया। विद्यार्थियों का उत्साह और सहभागिता देखते बन रहा था। अंतिम सत्र में अगले दिन की कार्ययोजना को साझा करते हुए संस्था प्रमुख ने विद्यार्थियों को शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु आग्रह किया।सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार वितरित किया गया। सभी गतिविधियों में सभी शिक्षक साथियों की सक्रिय सहभागिता रही विशेष ताली बजाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कैंप के सफल संचालन में वर्षा नंद, प्रदीप छत्रे, शैलेंद्र नायक,भरत लाल बारिक शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों का भरपुर सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक सोमदेव तिवारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *