तीन जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी, प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने लिया एक्शन

Spread the love

गरियाबंद। प्रधानमंत्री आवास योजना के सुचारू क्रियान्वयन एवं हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कलेक्टर बी. एस उइके लगातार योजना की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही योजना में उदासीनता बरतने वालों पर कार्यवाही भी करने के निर्देश दिये है। इसी तारतम्य में पीएम आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले जनपद सीईओ देवभोग, छुरा एवं फिंगेश्वर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

देवभोग के सीईओ रवि सोनवानी को पीएम आवास की गंभीरतापूर्वक मॉनिटरिंग नहीं किये जाने के फलस्वरूप बोगस जीओ टैगिंग का मामला संज्ञान में आने पर कार्यो को कर्तव्यनिष्ठा के साथ नहीं करने पर नोटिस दिया गया है। इसी प्रकार सीईओ जनपद छुरा सतीश चन्द्रवंशी को पीएम आवास योजना 2.0 के सर्वेक्षण के समय मॉनिटरिंग में कमी पाये जाने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत सोरिदखुर्द में पीएम आवास के तहत अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर नोटिस दिया गया है। जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सीईओ स्वप्निल ध्रुव को पीएम आवास अंतर्गत कूटरचना युक्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर नोटिस दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस पत्र अनुसार ग्राम पंचायत बरभाठा के सचिव चेमन साहू एवं रोजगार सहायक हेमंत निषाद द्वारा पीएम आवास के तहत जॉब कार्ड में कूटरचना करते हुए अन्य व्यक्तियों को नाम पर आवास स्वीकृत किये जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी। 

शिकायत की जांच सीईओ फिंगेश्वर से कराई गई। किंतु उनके द्वारा आधी-अधूरी जांच करते हुए अस्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके कारण समय अवधि में शिकायत का निराकरण नहीं हो पा रहा है। उनके द्वारा अस्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सचिव एवं रोजगार सहायक का अन्यत्र स्थानांतरण का प्रस्ताव दिया गया है। इस तरह कार्यो के प्रति उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना पर सीईओ फिंगेश्वर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *