माजदा, ट्रेलर और कार की जोरदार टक्कर, घर से महज 500 मीटर दूर जिंदा जलने से ड्राइवर की मौत

Spread the love

छत्तीसगढ़ के रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रात करीब 9 बजे संडी और कोदवा गांव के बीच स्वराज माजदा और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के कुछ ही पलों बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक इको कार भी ट्रेलर से जा टकराई।

– Advertisement –

टक्कर के बाद ट्रेलर पलट गया और फिर कार व ट्रेलर दोनों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार के ड्राइवर की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उनके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ, जिससे गांव में मातम का माहौल है।

– Advertisement –

कार में सवार , उनके एक अन्य के साथ दोनों बेटे जैसे-तैसे बाहर निकलने में कामयाब रहे। हालांकि तीनों को चोटें आई हैं। वहीं ट्रेलर में सवार दो लोग भी इस हादसे में घायल हुए हैं।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दमकल वाहन घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा, तब तक कार और ट्रेलर पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *