डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट नहीं होने से पूरा दबाव आंबेडकर अस्पताल पर आ गया है। प्रतिदिन 20 से ज्यादा मरीजों को डीकेएस से आंबेडकर फिजियोथैरेपी के लिए भेजा जा रहा है। आंबेडकर के 50 से ज्यादा मरीजों की फिजियोथैरेपी रोजाना की जा रही है। डीकेएस अस्पताल में चार पदों के लिए 163 आवेदन मिले थे। वहीं लिखित परीक्षा में 136 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। चयन सूची इसलिए जारी नहीं की जा सकी है, क्योंकि मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है।
संविदा फिजियोथैरेपिस्ट को हर माह 52 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। ये वेतन नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ में सबसे ज्यादा है। यही कारण है कि संविदा पद के लिए अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लग गई है। ४ पदों में दो जनरल, एक एसटी व एक ओबीसी के लिए आरक्षित है। अस्पताल में पहले चार संविदा फिजियोथैरेपिस्ट सेवाएं दे रहे थे, जो जनरल कैटेगरी के थे। अस्पताल प्रबंधन ने पुराने फिजियोथैरेपिस्ट की सेवा खत्म कर 16 जुलाई को भर्ती के लिए आवेदन मंगाना शुरू किया था।