रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित टेक्नीशियन परीक्षा में एक युवक अलग-अलग नामों से चार परीक्षा केंद्रों में एग्जाम दिया। एक जगह सफलता मिलने पर जब वह ज्वाॅइन करने पहुंचा तो अधिकारियों ने उसके फर्जीवाड़े को पकड़ लिया। तोरवा पुलिस ने पटना निवासी आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
एग्जाम में सफल उम्मीदवारों की सूची जारी कर चयनित उम्मीदवारों को ज्वाॅइनिंग लेटर भेजा गया। जब चयनित प्रतियोगी सुमित कुमार दस्तावेज लेकर ज्वाॅइन करने पहुंचा, तब उसके दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान उसकी बायोमैट्रिक जांच की गई। इसमें पता चला कि एग्जाम में वह चार जगहों पर अलग-अलग नाम से शामिल हुआ था। परीक्षा में राजेश कुमार उर्फ अविनाश यादव ने शुभम कुमार के नाम से दो बार एवं सुमित कुमार और अवनीश कुमार के नाम से आनलाइन परीक्षाएं दी थी।
आरोपी ने अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में वह अपनी अलग-अलग फोटो अपलोड किया था। जिसकी वजह से एग्जाम सेंटर में उसकी पहचान नहीं हो सकी। लेकिन, परीक्षा केंद्रों में बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन और उपस्थिति के दौरान खींचे गए फोटो एक ही व्यक्ति के पाए गए।