CG : सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को मिलेगा 1.50 लाख तक मुफ्त इलाज, छत्तीसगढ़ में आज से योजना लागू, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी जानकारी.

Spread the love

रायपुर : आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की घायल होने की सूचना आती है. कई इलाज के अभाव में अपनी जान गवां देते है. ऐसे में अब सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 1 लाख 50,000 हजार तक मुफ्त में इलाज होगा.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि, अब दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क किया जाएगा. मंत्री जायसवाल ने बताया कि, किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का पहले 7 दिनों तक डेढ़ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा. अगर एक ही परिवार के दो सदस्य घायल होते है तो, उन्हें कुल 3 लाख की चिकित्सा सहायता दी जाएगी. इसके लिए प्रदेश के सभी सीएमएचओ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है.

कहां लागू होगी ये योजना

आपको बता दें कि, ये योजना आयुष्मान योजना से जुड़े पैनल अस्पतालों में लागू होगी. ट्रॉमा और पॉलीट्रामा के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है. जिससे तेजी से इलाज और बेहतर सुविधा सुनिश्चित हो सके. इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *