अस्पताल की लचर व्यवस्था से पेंशनर्स परेशान, पर्ची जमा करने के 13 दिनों बाद मिल रही दवा

Spread the love

आंबेडकर अस्पताल की लचर व्यवस्था से पेंशनर्स परेशान हैं। पर्ची जमा करने के 13 से 15 दिनों के बाद दवा मिलने से समस्या बढ़ जाती है। ज्यादातर पेंशनर्स हाइपरटेंशन व डायबिटीज के मरीज होते हैं। ऐसे मरीजों को लंबे समय बाद दवा देने का तुक नजर नहीं आता।

गार्ड बड़े अधिकारियों से मिलने नहीं देते…

CG News: कहते हैं कि पर्ची जमा कर दिया है तो 13 से 15 दिनों बाद आना। कई बुजुर्ग बहस करते भी देखे जा सकते हैं। पेंशनरों का कहना है कि लचर व्यवस्था पर आला अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है। जब शिकायत करने की बात आती है तो गार्ड बड़े अधिकारियों से मिलने नहीं देते।

सरकारी नियम के अनुसार पर्ची जमा करने के 2 से 3 दिनों बाद दवा मिल जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पेंशनरों का कहना है कि दवा वितरण व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए, ताकि दूरदराज से आने वाले पेंशनरों को समस्याओं का सामना करना न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *