छात्र-छात्राएं यूजी प्रथम सेमेस्टर के लिए रायपुर के प्रमुख कॉलेज छत्तीसगढ़, साइंस कॉलेज और डिग्री गर्ल्स कॉलेज समेत समस्त महाविद्यालयों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
PRSU Admissions 2025: शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने 24 मई से प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू करने जा रहा है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिए आवेदन के लिए विवि का अपना ऑनलाइन पोर्टल शनिवार से खुल जाएगा। पोर्टल पर 12वीं पास छात्र-छात्राएं पंडित रविशंकर शुक्ल विवि ने संबद्ध शासकीय और अशासकीय 100 से ज्यादा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।
PRSU Admissions 2025: महाविद्यालयों के लिए आवेदन
छात्र-छात्राएं यूजी प्रथम सेमेस्टर के लिए रायपुर के प्रमुख कॉलेज छत्तीसगढ़, साइंस कॉलेज और डिग्री गर्ल्स कॉलेज समेत समस्त महाविद्यालयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। समस्त महाविद्यालयों को उनके महाविद्यालय के लिए आवेदित छात्र-छात्राओं की सूची व प्रवेश लेने की तिथि के संबंध में अधिसूचना छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश मार्गदर्शिका पत्र जारी होने के उपरांत पृथक से जारी की जाएगी।