आया मौसम झूम के…. समय से पहले केरल पहुंचा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत.

Spread the love

भीषण गर्मी से अब राहत मिलने वाली है. क्योंकि, मानसून समय से पहले केरल पहुंच गया है. भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. सबसे अच्छी बात ये है कि, साल 2009 के बाद यह पहला मौका है जब मानसून ने इतनी जल्दी दस्तक दी है.  दरअसल, भारत में आमतौर पर मानसून 1 जून के आसपास केरल पहुंचता है. लेकिन इस बार 24 मई को ही आ गया. यानी इस बार मानसून ने 8 दिन पहले भारत में प्रवेश किया. IMD  ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि, यह 2009 के बाद की सबसे जल्दी मानसून की शुरूआत है.

केरल में भारी बारिश की संभावना

मानसून की शुरूआती दस्तक के साथ ही केरल में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट आएगी. इसके साथ ही मानसून अब दक्षिण भारत से होते हुए उत्तर भारत की ओर तेजी से बढ़ने को तैयार है. कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, और महाराष्ट्र, जैसे राज्यों में भी अगले कुछ दिनों में बारिश की शुरूआत होने की उम्मीद है.

 जलस्तर बढ़ने की संभावना

मानसून के समय से पहले आने से काफी फायदा होगा. नदी, नहरों, और झीलों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. जिससे कई क्षेत्रों में चल रहा पेयजल संकट भी कम हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मानसून सामान्य रहने की संभावना है. यानी देशभर में औसत वर्षा हो सकती है. इसके आलावा अलनिनो प्रभाव अब कमोजर हो रहा है. जिससे मानसून की गतिविधियां और भी बेहतर होने की उम्मीद है.

 किसानों के लिए भी मानसून अहम होता है. ऐसे में मानसून जल्दी पहुंचने से उनको काफी लाभ मिलेगा. देखा जाए तो इस बार मानसून जल्दी पहुंचने से हर कोई खुश है. क्योंकि, भीषण गर्मी से भी राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *