झीरम हमले की 12वीं बरसी: चंद्राकर बोले- कांग्रेस को जांच से मतलब नहीं, सिर्फ राजनीति करनी से है मतलब

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन में रविवार को झीरम हमले की 12वीं बरसी पर शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मामले की केंद्र सरकार ने ठीक से जांच नहीं कराई। इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेसियों को झीरम हत्याकांड में न्याय और जांच से मतलब नहीं है, सिर्फ राजनीति करनी से मतलब है।

विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि, दुखद घटना में मारे गए लोगों को मैं श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं। कांग्रेस तो न्याय दे नहीं सकी, नक्सल उन्मूलन अभियान के जरिए उनके साथ असली न्याय हो रहा है। भूपेश बघेल जब तक राजनीति में रहेंगे झीरम-झीरम कहते रहेंगे। जब सत्ता में नही थे तो कहते थे, सबूत मेरी जेब में है। सत्ता में आते ही उनकी जेब से कुछ निकला ही नहीं। झीरम कांड में न्याय या जांच से भूपेश बघेल को मतलब नहीं है। कांग्रेस और भूपेश बघेल को इसमें केवल राजनीति करनी है !

कांग्रेस में किसी का कोई वजूद नहीं
मुखर वक्ता श्री चंद्रकार ने ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घर वापसी के आवेदनों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में ऑपरेशन लोनवर्राटू अभियान चल रहा है, जो अब स्थगित हो गया है। जैसे नक्सलियों के लिए घर वापसी का अभियान चल रहा था। इसी तरह कांग्रेस का अभियान कभी चलता है और बंद हो जाता है। कांग्रेस अगर भूल जाती है तो कार्यक्रम स्थगित हो जाता है। यहां किसी का वजूद नहीं है, मल्लिकार्जुन खड़गे का नहीं है, तो बाकी को तो छोड़ ही दिया जाए।

पैदल चलकर थक जाएंगे, बस्तर में सड़कें अब अच्छी हैं स्केटिंग करें
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कल से न्याय पदयात्रा की शुरुआत करने जा रही है। इस पर विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेसी पदयात्रा करें या स्केटिंग करे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे राजनीतिक हलचल करते रहे और पैदल चलने से कांग्रेसियों को थकान लगेगी। आज बस्तर की सड़कें अच्छी बन गई है, अब कांग्रेस को स्केटिंग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *