सेक्स-रैकेट में जब्त फोन से मिले बांग्लादेशी महिलाओं के नंबर:8 साल से पहचान छिपाकर रह रही थी; दुर्ग-भिलाई में अब तक 5 अरेस्ट

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने 2 और बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भिलाई से 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। यह सभी अवैध तरीके से यहां रह रहे थे। एसटीएफ की टीम अवैध प्रवासियों की तलाश कर रही है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। एसटीएफ हेड सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि, एक दिन पहले मोहन नगर के जयंती नगर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। उस मामले की जांच के दौरान आरोपी महिला के मोबाइल से इन महिलाओं के नंबर भी मिले। एक महिला ने अपना नाम रानी पासवान और दूसरी ने सपना शर्मा बताया। जब उनके दस्तावेजों की जांच की गई, तो पता चला कि रानी पासवान का असली नाम खुशबू बेगम (35 साल) और सपना शर्मा का सनाया नूर (30 साल) है।

पिछले 8 साल से छत्तीसगढ़ में रह रही

दोनों बांग्लादेश की रहने वाली हैं। अवैध तरीके से बार्डर पार कर भारत में घुसी हैं। एसटीएफ ने जब दोनों महिलाओं के मोबाइल डाटा की जांच की, तो पता चला कि, सनाया नूर मूल रूप से जोरहाट जिला दीनाजपुर बांग्लादेश की रहने वाली है। उसने 15 साल पहले बांग्लादेश सीमा को अवैध तरीके से पार किया। बिना वैध दस्तावेज के भारत आई। पिछले 8 साल से चंगोराभाठा रायपुर में रह रही है।

सनाया ने फर्जी दस्तावेज बनवाए

सनाया ने 2019 में अपनी पहचान छिपाकर खुद को भारतीय नागरिक साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए थे। उसने अभय शर्मा नाम के व्यक्ति को अपना पति बताकर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवा लिया था। जांच में पता चला कि वह इंटरनेट कॉल के जरिए बांग्लादेश के कई नंबरों से संपर्क में थी।

फर्जी दस्तावेज बनाने की झूठी शादी

रानी पासवान उर्फ खुशबू से पूछताछ में पता चला कि, वो जोबरहाट जिला दिनाजपुर बाग्लादेश की रहने वाली है। 15 साल पहले अवैध रूप से बिना वैध दस्तावेज के बांग्लादेश से भारत में घुसी। पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जन्म तिथि और खुद को मूल निवासी बताकर फर्जी आधार कार्ड तैयार किया। इसके बाद खुद को भारतीय नागरिक बताते हुए फर्जी शादी कर राशन कार्ड और बाकी दस्तावेज भी बनवाए।

मकान मालिक पर भी होगी कार्रवाई

पुलिस ने उन मकान मालिकों को भी नोटिस जारी किया है, जिनके मकान में यह महिलाएं फर्जी तरीके से रह रही थीं। यदि जांच में उनकी संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

अब तक इन बांग्लादेशियों की हुई गिरफ्तारी

  • रानी पासवान असली नाम खुशबू बेगम
  • सपना शर्मा असली नाम सनाया नूर
  • अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष असली नाम पन्ना बीबी
  • ज्योति असली नाम शाहिदा खातून और पति रासेल शेख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *