भिलाई-बीएसपी एससी-एसटी एम्प्लाईज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व मे संपर्क अधिकारी रोहित हरित से मिलकर कार्यपालक निदेशक एचआर, के नाम एक ज्ञापन सौंपा l जिसमें अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि एससी, एसटी अधिकारीयों को ख़राब ग्रेडिंग दी जा रही है l
ऐसी बहुतायत शिकायतें एसोसिएशन के पास आई हैं l हमारे अधिकारी अधिकतर हॉर्ड शॉप मे कार्य करते हुए विषम परिस्थितियों मे भी अपना सौ प्रतिशत दे कर संयंत्र को नई उचाईयों पर ले जाने मे अपनी जी जान लगा रहे हैं,परन्तु ज़ब ग्रेडिंग की बात आती है तो इनको उचित ग्रेड न देकर नाइंसाफी की जाती है l इसका प्रभाव इनके प्रमोशन और पी आर पी पर पड़ता है।जिस कारण उनको मानसिक व आर्थिक रूप मे नुकसान उठाना पड़ता है lएसोसिएशन ने मांग की है कि एस सी-एस टी अधिकारीयों का पिछले 5 वर्षो का ग्रेडिंग रिकार्ड एसोसिएशन को उपलब्ध कराया जायेl
ऐसे ही हालत जवाहर लाल नेहरू मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 का भी है। वहाँ से भी ग्रेडिंग को लेकर शिकायतें एसोसिएशन को मिली है कि ग्रेडिंग ख़राब कर 8- 9 साल तक प्रमोशन से वंचित किया जा रहा है l इस सम्बन्ध मे जल्द ही एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल ईडी(M&HS)से मिलकर समस्या से अवगत कराएगा l
कोमल प्रसाद ने कहा है कि हमने प्रवंधन से मांग की है कि आगामी प्रमोशन मे एस सी-एस टी अधिकारीयों को प्रयाप्त संख्या मे पदोन्नति दी जाएlइस प्रतिनिधि मण्डल मे एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, महासचिव विजय कुमार और कोषाध्यक्ष अनिल खेलवार शामिल थे