ट्रैफिक डायवर्ट करने के बावजूद दूसरी बार टाल दिया काम:बारिश ने खारुन नदी पर बने ओवरब्रिज की मरम्मत के काम पर लगाया ब्रेक, अब नवंबर-दिसंबर में करेंगे

Spread the love

खारुन नदी पर बने ओवरब्रिज की मरम्मत का कम बारिश की वजह से दूसरी बार टाल दिया गया है। पहली बार 19 मई से काम शुरू होना था। लेकिन कंपनी के पास जैक, जरूरी सामान और एक्सपर्ट नहीं होने की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया था। इस बार बारिश होने के कारण काम नहीं हो रहा है। एनएच के अफसरों का कहना है कि अब बारिश के बाद यानी नवंबर-दिसंबर में ओवरब्रिज की मरम्मत का काम शुरू होगा।

मरम्मत का ठेका लेना वाली एजेंसी ने बेरिंग की मरम्मत के लिए हरियाणा से जैक और एक्सपर्ट की टीम बुलाई थी। ओवरब्रिज के नीचे सफाई कर बिजली के लिए जनरेटर लगा दिया गया था। इतना ही नहीं एनएच और यातायात की टीम ने दुर्ग से रायपुर आने वाली गाड़ियों को सुबह 9 से 11 बजे यानी 2 घंटे रोककर उसका ट्रायल भी कर लिया था।

लेकिन अब एनएच ने ठेका एजेंसी को काम करने से रोक दिया है। एनएच अफसरों की दलील है कि 10 जून के बाद प्रदेश में मानसून आ जाएगा। ओवरब्रिज की मरम्मत में एक माह से अधिक का समय लग जाएगा। ओवरब्रिज पुराना है। यही वजह है कि मरम्मत अब मानसून के बाद होगा।

दो दशक से भी ज्यादा पुराना है ओवरब्रिज

खारुन नदी में बना ओवरब्रिज 20 से 25 साल पुराना है। दुर्ग से रायपुर आने वाले ब्रिज में करीब 10 स्लैब लगे हैं। इसमें कुल 60 बेरिंग है।। ठेका एजेंसी एक-एक स्लैब को जैक से उठाकर नई बेरिंग लगाएगी। बोरिंग बदलने में ही करीब 10-15 दिन का समय लगेगा। लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग) ने ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया था।

ठेका एजेंसी को 26 मई से ओवरब्रिज की मरम्मत का काम शुरू करना था। इसके साथ ही 1 से 20 जून तक 24 घंटे ब्रिज के ऊपर एक्सपेंशन ज्वाइंट चेंज, बीटी वर्क और रेलिंग बदलने का काम भी किया जाना था। यातायात विभाग यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट भी कर दिया था। लेकिन अब काम ही रोक ​दिया गया।

खारुन नदी पर बने ओवरब्रिज की मरम्मत का काम शुरू होना था। लेकिन अभी बारिश के चलते काम शुरू नही हो पाया। अब बारिश बाद मरम्मत का काम होगा। -एसएस मांझी, एसी एनएच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *