Bilaspur News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए रेलवे के जूनियर इंजीनियर की डैम में डूबने से मौत हो गई। कोटा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उनकी लाश बरामद कर ली है। साथ ही उनके साथियों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर निवासी सत्येंद्र सिंह कंवर(30) रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग में इंजीनियर हैं। रविवार को वे अपने साथियों को लेकर पिकनिक मनाने के लिए कोरी डैम गया था। डैम के पास वे साथियों के साथ मस्ती कर रहे थे। दोपहर को वे डैम में नहाने के लिए उतरा। पहले नहाकर वापस आ गया। इसके बाद वे फिर से पानी में उतरा। नहाते हुए गहराई में चला गया। डूबता देखकर साथियों ने शोर मचाया। उनका एक साथी थोड़ा–बहुत पानी में तैरना जानता था। वह इंजीनियर को बचाने के लिए पानी में उतरा। उसके पास पहुंचने से पहले ही इंजीनियर गहराई में डूब गया। इधर ज्यादा तैराकी नहीं जानने के कारण साथी भी डरकर वापस किनारे आ गया।
पर कोटा थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डेम में बोट के सहारे इंजीनियर की तलाश शुरू कर दी। साथ ही इस घटना की जानकारी अधिकारियों को देकर एसडीआरएफ की मदद मांगी गई। देर शाम एसडीआरएफ की टीम भी डैम पर पहुंच गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही इंजीनियर के साथ काम करने वाले कर्मचारी भी सकते में आ गए। देर शाम ही उनके साथ काम करने वाले कई कर्मचारी और अधिकारी भी कोटा स्थित कोरी डैम पहुंच गए। इधर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम इंजीनियर की देर शाम तक तलाश करती रही।
अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम ने इंजीनियर की तलाश रोक दी। सोमवार की सुबह एक बार फिर से तलाश की। पुलिस और SDRF की टीम तलाश में जुटी रही। जिसके बाद सोमवार सुबह जब पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो जूनियर इंजीनियर का शव पानी में तैरता मिला।
क्रिकेट खिलाड़ी था इंजीनियर
रेलवे मेंउसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि इंजीनियर सत्येंद्र सिंह विभागीय कामकाज के साथ ही खेल और सामाजिक गतिविधियों में रुचि रखता था। कुछ दिन पहले आयोजित अंतरविभागीय प्रतियोगिता में भी भाग लिया था। इसमेंउसे पुरस्कार भी मिला था। दोस्तों के साथ घूमने फिरने का शौक़ीन था।