बसना विकासखंड के 15 गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ

Spread the love

प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम योजना फेस 4 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से जुड़ेंगे 500 आबादी वाले गांव

बसना विकासखंड के 15 ऐसे गांव जिसकी आबादी 1000 से कम होने के कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया था। जिसके कारण इन गांव के लोगों को बरसात के दिनों में आने-जाने में कभी परेशानी होती थी । लोग कच्ची सड़क के कारण कीचड़ से सराबोर मार्ग में बरसात के दिनों में आना जाना करते थे । विशेष कर छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था । गांव के लोग शासन से पक्की सड़क से अपने गांव को जोड़ने के लिए बार-बार मांग करते रहते थे । लेकिन 1000 की आबादी नहीं होने के कारण इन गांवों के लोगों को पक्की सड़क उपलब्ध नहीं हो पाया था । अब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम योजना फेस 4 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारंभ किया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम योजना फेस 4 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 500 की आबादी तक के गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से जोड़ने हेतु दिशा निर्देश भेजा गया है । अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के द्वारा 500 की आबादी वाले जनजाति उन्नत गांव को चिन्हित कर तथा इसका सर्वे कर सड़क की लंबाई नाप, आवश्यकता अनुसार सीसी रोड, लगने वाले पुल पुलिया, नाली की जानकारी के साथ प्राक्कलन रिपोर्ट भेजने के करवाई की जा रही है।

इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सब इंजीनियर नासिर धनानी ने छत्तीसगढ़ संदेश को बताया कि 1000 की आबादी वाले तय सीमा की बाध्यता में बदलाव करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम योजना फेस 4 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लाया गया है। जिसमें 500 की आबादी वाले जनजाति बाहुल्य गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से जोड़ने के लिए दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है । जिसके तहत बसना विकासखंड से 15 गांव एनएच 53 में रोड से जलकोट चोरभट्ठी से मुड़ पहार, पदमपुर रोड नानक सागर से अखराभांठा,कुदारीबाहरा से कुदारीबाहरा टुकड़ा, डोंगरीपाली से झारउड़ेला, बनसुलीडीह से सुखापाली तक, गढ़ पटनी से सुरंगीपाली तक, एन एच 53 से भठोरी, भंवरपुर बड़े साजापाली रोड से लोहड़ीपुर, भटगांव रोड़ से खेखल्ली डिपा , हेडसपाली, बुटीपाली से लोहारपाली, छोटे पटनी से सोनामुंदी, भंवरपुर सागरपाली रोड से हरिलछापर, पलसापाली ब से पड़कीपाली , कुरचुंडी से केहरपुरको इस योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए सड़क की लंबाई , आवश्यकता अनुसार सीसी रोड़, लगने वाले पुल पुलिया की प्राक्कलन रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जा रही है । सरकार से स्वीकृति मिलने पर तथा टेंडर लगने के बाद सभी 15 गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस 4 से लाभान्वित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *