बेमेतरा – राज्यपाल रमेन डेका ने सोमवार को राजभवन में स्काउट्स और गाइड्स के राज्यस्तरीय अलंकरण समारोह आयोजित किया। इस समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ स्काउटर, गाइडर, रोवर और रेंजर, को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया। बेमेतरा जिला के प्रतिनिधित्व करने स्काउट शुभम भारद्वाज सेजेस कठिया, गाइड आँचल वर्मा ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, रेजर शिफा अंजुम माँ भद्रकाली ओपन रेजर टीम, बेमेतरा जिला को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया।
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि, जलवायु परिवर्तन की समस्या को देखते हुए प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी सबसे बड़ी जवाबदारी है। स्काउट्स एवं गाइड्स को इसमें अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी से एक पेड़ मां के नाम पर लगाने और दोस्तों एवं परिजनों को भी इसकेे लिए प्रेरित करने को कहा। राज्यपाल रमेन डेका ने सम्मान प्राप्त होने पर स्काउट्स एवं गाइड्स को शुभकामनाएं दी।
पिछले अनुभव से सीख कर आगे बढ़े
उन्होंने ने कहा कि, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अपने आदर्श वाक्य ‘तैयार हो के अनुरूप हमेशा अपने कर्तव्य के साथ देश और समाज की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। देश के युवाओं को अच्छे नागरिक बनने, आत्मनिर्माण करने और सेवा कार्य के लिए सदा तैयार रहने की प्रेरणा देते हैं। आज भारत के युवा अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उसी दिशा में कदम बढ़ाते हैं जहां उन्हें अपना करियर बनाना है। उसके लिए कठिन परिश्रम और लगन के साथ समय प्रबंधन बहुत जरूरी है। अगर एक बार, दो बार अपने लक्ष्य से चूक भी गए तो निराश मत हो, बल्कि उन असफलताओं और पिछले अनुभवों से सीख कर आगे बढ़ें।
समाज को कर रहे जागरूक
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि , छत्तीसगढ़ के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, पेड़ लगाने और उन्हें संरक्षित रखने, साइबर अपराध, जाति भेदभाव जैसे अन्य विषयों पर विभिन्न माध्यमों से समाज को जागरूक करने के कार्य की सराहना की। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में रोवर्स, रेंजर्स दलों का पंजीयन और गठन होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल और राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव को बधाई दी।
बेमेतरा जिला को राज्यपाल ने किया पुरस्कृत
इस समारोह में बेमेतरा जिला के प्रतिनिधित्व करने स्काउट शुभम भारद्वाज सेजेस कठिया, गाइड आँचल वर्मा ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, रेजर शिफा अंजुम माँ भद्रकाली ओपन रेजर टीम, बेमेतरा जिला को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया। सम्मानित किए जाने पर जिला मुख्य आयुक्त प्रणीष रजक, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, एपीसी भूपेंद्र साहू, स्काउटर उद्धव साहू ने राज्य पुरस्कार प्राप्त सभी स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव और आभार प्रदर्शन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने दिया। राज्यपाल के सचिव डॉ सी आर प्रसन्ना, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी राज्य के अन्य पदाधिकारी और विभिन्न जिलों से आए हुए स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर एवं स्काउट-गाइड उपस्थित थे।