जियो ब्लैकरॉक की जल्द म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री होगी:जॉइंट वेंचर को SEBI की मंजूरी मिली, दोनों कंपनियों ने जुलाई 2023 में पार्टनरशिप की थी

Spread the love

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की जल्द ही म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री होने वाली है। दोनों कंपनियों के जॉइंट वेंचर को भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI की मंजूरी मिल गई है।

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक का 50:50 वाला जॉइंट वेंचर है। सेबी ने मंगलवार (27 मई) को जियो ब्लैकरॉक को भारत में अपने म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए इन्वेस्मेंट मैनेजर के रूप में ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी दी है।

दोनों कंपनियों ने जॉइंट स्टेटमेंट में क्या कहा?

दोनों कंपनियों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, ‘जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट भारतीय रिटेल म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर की बढ़ती संख्या के साथ-साथ भारत में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए एक इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव लाएगा। एसेट मैनेजमेंट कंपनी अपने दो स्पॉन्सर की यूनिक स्ट्रेंथ का लाभ उठाने की कोशिश करेगी। ये JFSL की डिजिटल पहुंच और लोकल मार्केट की इसकी गहरी समझ, साथ ही ब्लैकरॉक की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट एक्सपर्टीज और लीडिंग रिस्क मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी है।’

कंपनी ने कहा, ‘जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की ऑफरिंग के सभी निवेशकों के लिए की-डिफरेंस में कॉम्पिटेटिव एंड ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स शामिल होंगे, जो ब्लैकरॉक की प्री-एमिनेंट रिस्क मैनेजमेंट एक्सपर्टीज की एप्लिकेशन द्वारा सपोर्टेड होंगे। इसमें अलादीन और ब्लैकरॉक का ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म शामिल है, जो एक कॉमन डेटा लैंग्वेज के जरिए इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्रोसेस को जोड़ता है। रिटेल इन्वेस्टर के लिए यह पेशकश अपने डिजिटल-फर्स्ट कस्टमर प्रस्ताव के लिए भी स्पेशल होगी।’

जियो ब्लैकरॉक ने सिड को अपना CEO नियुक्त किया

इसके साथ ही जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सिड स्वामीनाथन को अपना मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है। सिड स्वामीनाथन को एसेट मैनेजमेंट में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है।

ब्लैकरॉक में इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी के चीफ थे सिड

इससे पहले सिड ब्लैकरॉक में इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी के चीफ थे, जहां वे 1.25 ट्रिलियन डॉलर के AUM के लिए जिम्मेदार थे। सिड ने ब्लैकरॉक में यूरोप के लिए फिक्स्ड इनकम पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के हेड के रूप में भी काम किया है, जहां वे सिस्टमैटिक एंड इंडेक्स्ड स्ट्रेटेजीज के लिए जिम्मेदार थे।

कंपनी ने कहा कि सिड को इन्वेस्टमेंट के एसेट क्लास, इन्वेस्टमेंट स्टाइल और जियोग्राफी सेक्टर की गहरी समझ है, जो जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के उनके नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। क्योंकि, यह जॉइंट वेंचर भारत में लाखों निवेशकों को इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स देने के लिए काम करता है।

कंपनियों को SEBI ने पहले इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दिया था

इससे पहले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर को भारत में म्यूचुअल फंड सेक्टर में एंट्री के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दिया था। म्यूचुअल फंड के लिए दोनों कंपनियां को-स्पॉन्सर्स के रूप में काम करेंगी।

66 लाख करोड़ से ज्यादा की MF इंडस्ट्री में बढ़ेगा कॉम्पिटिशन

जियो के म्यूचुअल फंड सेक्टर में एंट्री से 66 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाले म्यूचुअल फंड इंजस्ट्री में कॉम्पिटिशन और बढ़ने की संभावना है। दोनों कंपनियों ने जुलाई 2023 में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए पार्टनरशिप की थी और अक्टूबर 2023 में SEBI के पास लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। दोनों कंपनियों ने भारत में एसेट मैनेजमेंट बिजनेस के लिए 15 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की थी।

जुलाई 2023 में RIL से अलग हुई थी जियो फाइनेंशियल

रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस जुलाई 2023 में अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था। डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था। इसके बाद 21 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 265 रुपए पर लिस्ट हुआ था।

बीते एक महीने में जियो के शेयर ने 14% का रिटर्न दिया

वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विस का शेयर आज करीब 4% की तेजी के साथ 292.65 रुपए पर बंद हुआ। बीते एक महीने में कंपनी के शेयर ने करीब 14% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर 11% और एक साल में 19% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.86 लाख करोड़ रुपए है।

रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में 6 कंपनियां शामिल

  • रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड
  • रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड
  • जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
  • रिलांयस रिटेल फाइनेंस लिमिटेड
  • जियो इंफॉर्मेशन एग्रीगेटर सर्विसेज लिमिटेड
  • रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड का इन्वेस्टमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *