किरंदुल। किरन्दुल आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया कम्पनी ने अपने प्रमुख कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) की पहल पर ‘बेटी पढ़ाओ’ छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत दंतेवाड़ा जिले में की। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप के मुख्य आतिथ्य में किरन्दुल बीआईओपी स्कूल में मंगलवार शाम 05 बजे आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से वंचित परिवारों की लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को साकार करने का अवसर दिया जा रहा हैं।
‘बेटी पढ़ाओ’ छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत मार्च 2023 में की गई थी और यह अब तक छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों की लगभग एक हजार वंचित युवतियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला चुका है। इस कार्यक्रम के माध्यम से एएमएनएस इंडिया ने यह साबित किया है कि शिक्षा ही सशक्तिकरण की सबसे मजबूत नींव हैं।
हमारे देश में नारी की आराधना की जाती है- महेश कश्यप
मुख्य अतिथि की आसंदी से बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा दिया है, जो कि आर्सेलर मित्तल द्वारा दक्षिण बस्तर की इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में इस कार्यक्रम के माध्यम से चरितार्थ किया जा रहा है। हमारे देश में कहा जाता है – “मातृ देवो भवः” अर्थात माता को सर्वोपरि माना जाता है और “जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरियसी” भी कहा जाता है इससे स्वतः सिद्ध होता है कि, हमारे देश में नारी की क्या गरिमा है। हमारे संस्कार और संस्कृति में ही मातृशक्ति की आराधना किया जाना रचा बसा है। विशिष्ट अतिथि दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष नन्दलाल मुड़ामी और किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिँह द्वारा मेधावी छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया गया।
38 योग्य छात्राओं को 6 लाख रुपये से ज्यादा की मिली छात्रवृत्ति
एएमएनएस किरंदुल के महाप्रबंधक वाय वी राघवेलु ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि, दंतेवाड़ा में इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम का विस्तार कर कंपनी ने यह सिद्ध किया है कि वह शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सशक्त बनाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जिले की 38 योग्य छात्राओं को कुल 6.29 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई, जो उनके शैक्षणिक भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। छात्रवृत्ति वितरण समारोह में एएमएनएस सीएसआर प्रमुख डॉ तेजप्रकाश, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशिभूषण महापात्र, छात्राएं, उनके माता-पिता और संबंधित स्कूलों के शिक्षक शामिल रहे।