महासमुंद : बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राचार्य सम्मानित

Spread the love

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार एवं पर्यावरणीय चेतना को प्राथमिकता देने का लिया संकल्प

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, महासमुंद के सभागार में आज विकासखंड स्तरीय शैक्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालयों – सेजेस तुमगांव, पटेवा, हायर सेकेंडरी बनपचरी, हाई स्कूल परसदा ख, डूमरपाली, लोहारडीह एवं पिरदा के प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे द्वारा सम्मानित किया गया।

बैठक में विकासखंड के समस्त प्राचार्यगण एवं संकुल समन्वयकों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, डीएमसी रेखराज शर्मा, डीपीओ कमल नारायण चंद्राकर, एपीसी सम्पा बोस, बीईओ लीलाधर सिन्हा, एबीईओ हीना धालेन एवं बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में लहरे ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को विद्यालय स्तर पर सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शाला प्रारंभ होते ही शिक्षण कार्य में कोई विलंब नहीं होना चाहिए। “शाला प्रवेश उत्सव” के माध्यम से पहले दिन से छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालयों की मरम्मत, रंग-रोगन, विद्युत एवं जल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं की समय पर व्यवस्था करने पर भी जोर दिया।

डीएमसी रेखराज शर्मा ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को सफल बनाने हेतु जनभागीदारी की अपील की और 5 जून से 9 सितंबर तक प्रस्तावित वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुदान के पारदर्शी उपयोग, अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र निर्माण एवं पाठ्यपुस्तकों के समय पर वितरण को भी महत्वपूर्ण बताया।

डीपीओ कमल नारायण चंद्राकर ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी साक्षरता परीक्षा की समय पर तैयारी सुनिश्चित करने की बात कही, वहीं एपीसी श्रीमती सम्पा बोस ने मिशन लाइफ के अंतर्गत सभी विद्यालयों में इको क्लब गठन कर पर्यावरणीय गतिविधियों के सशक्त क्रियान्वयन की आवश्यकता जताई।

बैठक के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने आगामी शैक्षणिक सत्र में नवाचार, सहभागिता एवं पर्यावरणीय चेतना को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *