पिथौरा : समाधान शिविर बना ग्रामीण विकास का सेतु, हितग्राहियों को सौंपे गए राशन कार्ड, पेंशन आदेश और सम्मान पत्र

Spread the love
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी लोककल्याणकारी पहल “सुशासन तिहार” के अंतर्गत महासमुंद जिले में 5 मई से 30 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 28 मई को पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पथरला स्थित मिडिल स्कूल में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त किया।शिविर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, पेंशन स्वीकृति आदेश, स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज चेक, तथा 16 लखपति दीदियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए। इससे ग्रामीणों को न केवल योजनाओं का लाभ मिला, बल्कि शासन की योजनाओं से उनका सीधा जुड़ाव भी सशक्त हुआ।
इस अवसर पर ग्राम पथरला की सुमित्रा बन्छोर, ग्राम पंचायत जबलपुर की जयंती भोई एवं सुनीता बिसी को प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्ड वितरित किए गए। राशन कार्ड प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। सुमित्रा बन्छोर ने कहा, “अब हमें सस्ते दर पर राशन मिलेगा और हम अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित होंगे।”इसी प्रकार, समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पात्र बुजुर्ग श्री श्यामलाल पटेल को पेंशन स्वीकृति आदेश सौंपा गया। उन्होंने कहा, “अब मेरी वृद्धावस्था कुछ सहज हो जाएगी, यह सरकार की ओर से बड़ा सहयोग है।”
आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में शिविर में स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज चेक प्रदान किए गए जिसमें जय मां बंजारी स्व सहायता समूह आरंगी को 3.00 लाख,
प्रियंका स्व सहायता समूह डोंगरीपाली को 1.50 लाख और वंदना स्व सहायता समूह, पथरला को 1.50 लाख की सहायता दी गई।वही आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं 16 लखपति दीदियों को सम्मान पत्र प्रदान कर उनकी प्रेरणादायक उपलब्धियों का सम्मान किया गया।
इसके साथ ही, बैंक द्वारा महिला समूहों को वित्तीय जानकारी दी गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं लक्ष्मी चौहान (बैतारी), राजनी बारिक (बम्हनी), रामदुलारी चौहान (पथरला), संगीता भोई, जयंती कश्यप (सराईपाली), उर्मिला गहिर (जबलपुर), भारती चंद्राकर एवं गंगा साहू (बम्हनी) – को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।समाधान शिविरों के माध्यम से शासन द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल रहा है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का संदेश पहुँच रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *