जांजगीर-चांपा में अग्निवीर भर्ती शारीरिक दक्षता की परीक्षा 16 को…!

Spread the love

भारतीय थलसेना (अग्निवीर) भर्ती रैली की अप्रैल में आयोजित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश (सीईई) परीक्षा में उत्तीर्ण सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवाओं के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 16 दिसंबर को जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस लाइन खोखराभांठा में आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रैली में शामिल होने जरूरी दस्तावेजों को लेकर जाना अनिवार्य है।

इसमें कक्षा 10वीं, 12वीं अंकसूची, टीसी, निवास प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, स्कूल या सरपंच द्वारा जारी फोटो युक्त चरित्र प्रमाण पत्र, सरपंच या पार्षद द्वारा जारी अविवाहित प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सेंट्रल कास्ट सर्टिफिकेट, एनसीसी सर्टिफिकेट, नेशनल लेवल का खेल प्रमाण पत्र, सिंगल बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पुलिस स्टेशन का चरित्र प्रमाण पत्र, 10 रुपए के स्टाम्प पेपर में रैली भर्ती शामिल होने के लिए नोटरी द्वारा जारी शपथ पत्र, 3 माह के भीतर वाला सफेद या नीला बैकग्राउंड वाला 20 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर, 10वीं, 12वीं ओपन स्कूल से पास हुए अभ्यर्थी बीईओ-डीईओ से सत्यापित मार्कशीट और ट्रैडमैन भर्ती के लिए सिर्फ 8वीं की अंकसूची आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *