ACTIVA इलेक्ट्रिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में आएगी नज़र; फुल चार्ज पर 280 की रेंज का दावा, OLA से होगा मुकाबला…!

Spread the love

जापानी कंपनी होंडा 9 जनवरी 2024 से अमेरिका में शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2024 में अपनी पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी काफी समय से एक्टिवा इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है।

होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इस समय घरेलू बाजार में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जो बिक्री के मामले में भी टॉप पर है। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के आते ही इसका सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ही होगा। भारत में भी इसे 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा। एक्टिवा इलेक्ट्रिक में 280 Km की रेंज मिल सकती है।

जापान मोबिलिटी शो में भी दिखाई थी झलक
होंडा अपने एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक जापान मोबिलिटी शो में दिखा चुकी है। हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि घरेलू बाजार में आने वाला एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी डिजाइन के साथ आएगा या इसमें कुछ बदलाव किया जाएगा।

होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का कॉन्सेप्ट अक्टूबर 2023 में जापान मोबिलिटी शो में दिखाया था।
होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का कॉन्सेप्ट अक्टूबर 2023 में जापान मोबिलिटी शो में दिखाया था।

एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एडवांस फीचर्स मिलेंगे
कंपनी ने फिलहाल होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें मौजूदा ICE मॉडल के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को शामिल किया जाएगा। स्कूटर डिजिटल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस होगा। टेलीस्कोप सस्पेंशन भी मिल सकता है।

स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ लॉन्च होगा दूसरा स्कूटर
मल्टी-स्टोरी अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के लिए फिक्स्ड बैटरी सेटअप से परेशानी आ सकती है। इस समस्या से निपटने के लिए, ऑटोमेकर का एक्टिवा इलेक्ट्रिक के लॉन्च के तुरंत बाद स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का भी प्लान है।

2040 तक 100% इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य
भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन होंडा को उसके सस्टेनेबिलिटी टारगेट तक पहुंचने में मदद करने में अहम भूमिका निभा सकता है। जापानी ऑटोमेकर ने 2040 तक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEVs) और फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FCEV) के जरिे 100% इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *