पुलिस को बड़ी सफलता, सड़क पर ट्रक रोककर मारपीट और लूटपाट करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार

Spread the love
 मैनपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उन्हें पकड़ लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 मई 2025 को प्रार्थी ने मैनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शिवशक्ति पोल फैक्ट्री, खूरसुनी से टाटा ट्रक क्रमांक CG 07 CW 8396 में 80 नग बिजली पोल लेकर मैनपुर जा रहा था। इसी दौरान एनएच 130 सी पर सिकासार तिराहा के पास एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG 23 F 2944) में सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका और दोनों दरवाजों से ट्रक में चढ़कर मारपीट की। आरोपियों ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी, उसके साथ हाथापाई की, बिल्टी फाड़ दी, जेब से ₹3900 नगद और एक मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद आरोपी धवलपुर की ओर भाग गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना मैनपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 60/2025 धारा 309 (2) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर त्वरित विवेचना शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर लूट के फरार आरोपियों की पतासाजी की गई।
पूछताछ व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया:
1.खिलेश ध्रुव, पिता सुरेश ध्रुव, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम धवलपुर
2.हिमांशु मसीह, पिता विकल्प मसीह, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम धवलपुर
3.मनोज दुबे, पिता कमलेश दुबे, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम धवलपुर
पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम ₹900 व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, सउनि पवन सिन्हा, प्रआर प्रहलाद थानापति, आरक्षक कोमल धृतलहरे, मोतीलाल भुआर्य, यादराम पटेल, प्रवीण वर्मा, शिवकंवार, राज कुमार सिदार व नरेश निषाद का विशेष योगदान रहा।
गरियाबंद पुलिस की इस तत्परता से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का वातावरण बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *