SSC चयन पोस्ट: 2423 पदों पर आवेदन 23 से, OTP व mySSC ऐप अपडेट जरूरी!

Spread the love

SSC चयन पोस्ट : उम्मीदवारों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली गई जहां पर सेलेक्शन पोस्ट में 2423 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए 23rd जून तक आप आवेदन कर सकते हो या फिर mySSC ऐप जाकर अपडेट कर सकते हो। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC Selection Post Phase 13 Recruitment की नोटिफिकेशन निकाल दी गई है। यदि आप 10वीं या 12वीं पास हो, तो आप इसके लिए आवेदन करके लाभ उठा सकते हो।

SSC चयन पोस्ट : सेलेक्शन पोस्ट में 2423 पदों की वैकेंसी निकाली गई है, इसकी अंतिम आवेदन की तिथि 23rd जून दी गई है। इसके अलावा आप जान लो कि आप पेमेंट के लिए 24 जून तक कर सकते हो। इसके आवेदन प्रक्रिया की शुल्क ₹100 General, EWS, OBC से आने वाले वर्गों को देना होगा। और वहीं पर SC, ST, Female आने वाले वर्गों को ₹1 भी चार्ज नहीं लगेगा। आवेदन करने के लिए कम से कम उम्मीदवारों की उम्र 18 साल होनी चाहिए और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए। यदि आप 10वीं पास हो या 12वीं आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो।

आवेदन कहां से करें?

SSC Selection Post Phase 13 Recruitment के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो आप mySSC ऐप के माध्यम से कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *