Axis Bank ने बढ़ाए ATM चार्ज! 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे नए नियम, जानें पूरी जानकारी

Spread the love

अगर आप Axis Bank के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। बैंक ने ATM से कैश निकालने पर लगने वाले चार्ज में बदलाव की घोषणा कर दी है। 1 जुलाई 2025 से फ्री लिमिट के बाद होने वाले हर एटीएम ट्रांजेक्शन पर अब ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन देने होंगे, जबकि पहले यह ₹21 था। यानी अब ग्राहकों को हर ट्रांजेक्शन पर ₹2 ज्यादा चुकाने होंगे।

यह नया चार्ज Axis Bank के सेविंग्स अकाउंट, ट्रस्ट अकाउंट, NRI अकाउंट और कुछ प्रायोरिटी व बर्गंडी कस्टमर पर भी लागू होगा। यह शुल्क Axis Bank और अन्य बैंकों के एटीएम दोनों पर समान रूप से लगेगा। साथ ही, इस पर टैक्स अलग से लिया जाएगा।

RBI का नया नियम भी लागू

RBI ने 28 मार्च 2025 को एक अधिसूचना जारी कर बताया कि अब एटीएम इंटरचेंज शुल्क का निर्धारण एटीएम नेटवर्क करेगा। इसके अनुसार, 1 मई 2025 से कोई भी बैंक अधिकतम ₹23 तक शुल्क ले सकता है अगर ग्राहक फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार करता है। यह नियम Cash Recycler Machines पर भी लागू होगा (कैश डिपॉजिट को छोड़कर)।

कितने फ्री ट्रांजेक्शन मिलते हैं?

मेट्रो शहरों में: 3 फ्री ट्रांजेक्शन/माह
नॉन-मेट्रो में: 5 फ्री ट्रांजेक्शन/माह

उसके बाद ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर ₹8.50 + टैक्स लगेगा।

ग्राहकों के लिए सलाह

अगर आप बार-बार एटीएम से कैश निकालते हैं, तो बेहतर होगा कि आप डिजिटल भुगतान जैसे UPI, नेट बैंकिंग को अपनाएं। इससे न केवल अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सकता है बल्कि समय भी बचेगा। Axis Bank के नए चार्ज का असर उन ग्राहकों पर ज्यादा पड़ेगा जो बार-बार कैश ट्रांजेक्शन करते हैं। इसलिए डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता दें और ट्रांजेक्शन लिमिट का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *