नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष डॉ. गदाधर पंडा का उनके गृह ज़िले महासमुंद में छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ द्वारा भव्य स्वागत एवं आयुर्वेद संदेश पत्रिका का विमोचन

Spread the love

महासमुंद, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ की जिला शाखा महासमुंद द्वारा संघ के नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष डॉ. गदाधर पंडा का उनके गृह ज़िले महासमुंद में भव्य एवं गरिमामयी स्वागत समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन संगठनात्मक एकता, सम्मान एवं नई नेतृत्व शक्ति का प्रतीक रहा।

कार्यक्रम में प्रदेश व जिला स्तर के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं आयुष चिकित्सकगण उपस्थित रहे। मंच की शोभा बढ़ाने वालों में प्रमुख रूप से संघ के संरक्षक डॉ. पारस शर्मा, प्रांताध्यक्ष डॉ. गदाधर पंडा, उप प्रांताध्यक्ष डॉ. कोमल सिंह डोटे, उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत कश्यप महामंत्री डॉ. प्रशांत रावत, डॉ. रमेश खूंटे, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ एल आर भगत डॉ मुकेश माहौर डॉ. ऐश्वर्य साहू, डॉ विश्वनाथ पटेल, पत्रिका ‘आयुर्वेद संदेश’ के प्रधान संपादक डॉ. निशांत कौशिक, संयुक्त संपादक डॉ. अनिल सोनी, तथा कोषाध्यक्ष डॉ. शिशिर साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संघ के संरक्षक डॉ. पारस शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि संघ की सबसे बड़ी ताकत हमारी एकता और निरंतर संघर्ष है। वर्षों की प्रतिबद्धता ने आज संघ को एक संगठित स्वरूप प्रदान किया है। यदि हम इसी तरह निष्ठा से साथ रहें, तो शासन-प्रशासन को हमारी मांगें सुननी ही पड़ेंगी।”

प्रांताध्यक्ष डॉ. गदाधर पंडा ने उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने गृह ज़िले में मिले इस आत्मीय स्वागत से अत्यंत अभिभूत हूँ। संगठन को और मजबूत बनाने, चिकित्सकों की हर समस्या को प्राथमिकता से सुलझाने तथा शासन स्तर पर प्रभावी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की दिशा में मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”

डॉ. निशांत कौशिक (प्रधान संपादक, ‘आयुर्वेद संदेश’) ने अपने वक्तव्य में कहा “‘आयुर्वेद संदेश’ केवल एक पत्रिका नहीं, बल्कि यह संघ की वैचारिक धारा और संघर्ष का दस्तावेज़ है। बीते तीन वर्षों से पत्रिका का प्रकाशन बंद था, किंतु अब नए जोश के साथ हम इसका पुनः प्रकाशन प्रारंभ कर रहे हैं।”

इस अवसर पर ‘आयुर्वेद संदेश’ पत्रिका के 251वें अंक का विधिवत विमोचन भी मंच से किया गया। यह अंक संघ की उपलब्धियों, आंदोलनों एवं चिकित्सकों के लेखन को समर्पित रहेगा

डॉ. पंडा ने महासमुंद में हुए प्रथम सम्मान समारोह के सफल आयोजन हेतु विशेष रूप से डॉ. ज्योति गजभिए (जिला आयुष अधिकारी), जिलाध्यक्ष डॉ. यशवंत चंद्राकर, उपाध्यक्ष डॉ. दुश्यंत प्रधान, सचिव डॉ. केशर दीवान, कोषाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र नायक, तथा वरिष्ठ सदस्यगण – डॉ. मुक्ता बारिहा, डॉ. शिवशंकर मांझी, डॉ. डोलाराम भोई, डॉ. सरोज घृतलहरे, डॉ. रमाकांत एवं संपूर्ण जिला टीम को संगठन के प्रति उनकी सक्रियता एवं योगदान के लिए धन्यवाद व शुभकामनाएं दीं।

इस गरिमामयी आयोजन के माध्यम से संघ ने यह संदेश दिया कि नया नेतृत्व प्रदेशभर के आयुष चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर सजग, समर्पित और सक्रिय रहेगा। संगठन की दिशा अब और अधिक संगठित, संवादात्मक और निर्णायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *