बसना : अवैध शराब को लेकर एसडीएम ने नगर के चार होटल में मारा छापा एक में मिला 4 लीटर अवैध शराब, होटल को किया गया सील

Spread the love

बसना क्षेत्र के गांव गांव में अवैध शराब को लेकर आम जनता के द्वारा किए जा रहे विरोध , आंदोलन एवं हाल ही में अवैध शराब की बात को ले कर भंवरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम भंवरचुवाँ में हुई हत्या ने सबको झकझोर दिया है। अब प्रशासन ने अवैध शराब निर्माण , परिवहन एवं विक्रय करने वाले , अवैध शराब माफियाओं, नगर के होटल, ढाबा में भी अंग्रेजी देशी अवैध शराब उपलब्ध कराने वाले होटल संचालकों के खिलाफ अभियान चला रही है। होटल ढाबा में अवैध शराब बिक्री की मिल रही लगातार शिकायत के मद्दे नजर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना मनोज कुमार खांडे के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा बसना नगर के कुल चार पुष्पांजलि होटल, रंजन होटल, गुरुकृपा होटल एवं अपना होटल में छापा मारा गया। 

एक होटल पुष्पांजलि होटल में 4.920 लीटर देशी विदेशी 24 क्वार्टर शराब मिला । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना मनोज कुमार खांडे के निर्देश पर आबकारी विभाग के प्रभारी अधिकारी दरश राम सोनी एवं स्टाफ के द्वारा पुष्पांजलि होटल में छापा मार कर होटल संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) क , होटल में अवैध शराब बेचने पर 36 क के तहत कार्रवाई करते हुए 5 लीटर से कम होने पर आरोपी को मौके पर ही बेल आउट पर छोड़ दिया गया। जबकि होटल में अवैध शराब बेचने पर पुष्पांजलि होटल को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया । 

इसके खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाते हुए लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है। बसना के बस स्टैंड में स्थित पुष्पांजलि भोजनालय एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोर लाइन में लक्ष्मी गौरी ढाबा में अवैध शराब के खिलाफ छापा मार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज कुमार खांडे एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही इस प्रकार के कार्रवाई से जनता ने पुलिस एवं प्रशासन की सराहना की है। यदि इसी तरह पुलिस , प्रशासन एवं आबकारी विभाग के सहयोग से अवैध शराब के विक्रय में रोक लगने छापामार कार्रवाई अभियान निरंतर जारी रही तो बहुत जल्द अवैध शराब माफियाओं, अवैध शराब बेचने वालों का हौसला पस्त हो जाएगा। अवैध शराब विक्रय पर रोक लगने से गांव में हो रहे झगड़ा फसाद गाली गलौज चोरी डकैती एवं अन्य अपराध में काफी कमी आएगी । आबकारी विभाग द्वारा बसना नगर के होटलों में की गई कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना मनोज कुमार खांडे आबकारी विभाग के बसना प्रभारी दरशराम सोनी, सरायपाली प्रभारी अनिल कुमार झरिया, सांकरा प्रभारी हृदय कुमार तिरपुड़े, पिथौरा प्रभारी जफ़्फ़ार खान का सराहनीय योगदान रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *