छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ा मानसून:नारायणपुर-कोंडागांव से आगे नहीं बढ़ा; बारिश नहीं होने से 4 डिग्री तक बढ़ा टेम्प्रेचर; आज 23 जिलों में अलर्ट

Spread the love

छत्तीसगढ़ में मानसून के 16 दिन पहले प्री स्ट्राइक के बाद पिछले दो दिनों से बारिश थम गई है। मानसून पिछले चार दिन से नारायणपुर, कोंडागांव से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। रायपुर में मानसून की एंट्री नहीं हुई है। इसलिए मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश शुरू नहीं हुई है। बारिश नहीं होने से औसतन तापमान 4 डिग्री तक बढ़ गया है।

मौसम विभाग ने आज सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर समेत 23 से अधिक जिलों में थंडर स्टॉर्म का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बिजली गिर सकती है। इसके अलावा बाकी बचे अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

कोरबा में 10 मिमी बारिश

मौसम विभाग की माने तो सिनॉप्टिक सिस्टम यानी वो मौसमी सिस्टम जो किसी क्षेत्र के मौसम में प्रभाव डालता है, उसमें बदलाव होने से ऐसी स्थिति बन रही है। पिछले 24 घंटे में 38 डिग्री तापमान के साथ रायपुर सबसे गर्म रहा। वहीं सिर्फ एक जगह कोरबा में ही न्यूनतम 10 मिमी बारिश दर्ज की गई ।

22 मई से 28 मई के बीच 53.51 मिमी बारिश

छत्तीसगढ़ में 22 मई से 28 मई के बीच 53.51 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। प्रदेश में मानसून में औसतन 1200 मिलीमीटर पानी बरसता है। पिछले साल 1276.3 MM पानी गिरा था।

मई में 360% ज्यादा बारिश

मई के 31 में से 24 दिन बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और लगे हुए तटीय राज्यों में मजबूत सिस्टम बने। इन सिस्टम के कारण समुद्र से आने वाली नम हवा ने छत्तीसगढ़ में बारिश कराई। इस साल छत्तीसगढ़ में मई के महीने में 360 फीसदी अधिक बारिश हुई। लेकिन अब ये सिस्टम कमजोर पड़ गए हैं।

आमतौर पर मई के शुरुआती 20-25 दिन तेज गर्मी वाले होते हैं। इस दौरान दिन का तापमान अपने उच्चतम स्तर यानी 46-47 डिग्री तक पहुंच जाता है। छत्तीसगढ़ में दिन का औसत तापमान 38 डिग्री से ऊपर ही रहता है। दो-तीन दिन लू भी चलती है। इसके विपरीत इस साल पूरे महीने मौसम ठंडा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *