दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू और कश्मीर में तैयार, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

Spread the love

जम्मू-कश्मीर के लोगों को दो दशक के इंतजार के बाद चिनाब ब्रिज मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह जानकारी साझा की है। चिनाब रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर इस ब्रिज की एक वीडियो भी साझा की है, उन्होंने पोस्ट में लिखा कि इतिहास रचा जा रहा है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, शक्तिशाली चिनाब ब्रिज, जम्मू और कश्मीर में ऊंचा खड़ा है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक (USBRL) का हिस्सा। प्रकृति की सबसे कठिन परीक्षाओं को झेलने के लिए बनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। नए भारत की ताकत और दूरदर्शिता का गौरवशाली प्रतीक!

यह ब्रिज जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में स्थित है। इस परियोजना को वर्ष 2003 में मंजूरी दी गई थी। विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब नदी पर 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर बना है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है।

जम्मू-कश्मीर के रियासी में बक्कल और कौरी के बीच बना आर्च ब्रिज नदी तल से 1,178 फीट ऊपर है, जो कटरा से बनिहाल तक एक महत्वपूर्ण संपर्क बनाता है। यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक (USBRL) का हिस्सा है। वहीं, अंजी खड्ड ब्रिज, देश का पहला केबल आधारित रेल ब्रिज है, वो भी इसी परियोजना का हिस्सा है।

यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं का सामना करने में सक्षम है और इसकी आयु 120 वर्ष है।

आपको बता दें, चिनाब ब्रिज को बनाने में करीब 22 साल का वक्त लगा है। सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निर्माण हाल के इतिहास में भारत में किसी भी रेलवे परियोजना के सामने सबसे बड़ी सिविल-इंजीनियरिंग चुनौती थी। ये परियोजना जम्मू-कश्मीर को भारत के अन्य हिस्सों के साथ और बेहतरी से जोड़ देगी। इनसे इस क्षेत्र में आर्थिक प्रगति होगी और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *