CG : लाईवलीहुड कॉलेज में 09 जून को 170 पदों पर होगी भर्ती, योग्यता 8वीं,10वीं,12वीं पास ….वेतन 20 हजार

Spread the love

कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा 09 जून दिन सोमवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बज तक 170 पदों पर भर्ती करने हेतु 1 दिवसीय प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10 डिलिवरी बॉय एवं 10 डिलिवरी गर्ल का नियोजन किया जाएगा।

 जिसमें 10 से 40 वर्ष के 10वीं उत्तीर्ण युवक-युवती शामिल हो सकते हैं। नियोजक द्वारा 15 से 20 हजार का वेतन दिया जाएगा। इच्छुक युवक-युवती के पास मोटर साईकल अथवा स्कुटी होना आवश्यक है। 

इसके साथ ही प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन द्वारा 40 आतिथ्य एवं 40 इलैक्ट्रिकल के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 8वीं उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के युवक-युवती शामिल हो सकते हैं। 

नियोजक द्वारा 10 से 15 हजार रूपए दिया जाएगा। गारमेंट फैक्ट्री कोण्डागांव द्वारा लाइन सुपर वाइजर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। 5500 से 9500 रूपए वेतन के इस पद पर 12 उत्तीर्ण युवतियां शामिल हो सकते हैं। सिलाई ऑपरेटर के 30 पद पर भर्ती की जाएगी।

5000 से 9000 रूपए वेतन के इस पद पर 8वीं उत्तीर्ण युवतियां शामिल हो सकती हैं। अन्य ऑपरेटर के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 5000 से 7500 रूपए के वेतन पर न्यूनतम 5वीं उत्तीर्ण युवतियों की भर्ती की जाएगी।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के इच्छुक युवक-युवतियां अपने समस्त शेक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *