शराब घोटाला मामले में कारोबारी पप्पू बंसल EOW की हिरासत में, लखमा समेत 13 लोगों गए जेल… विजय भाटिया की आज होगी पेशी

Spread the love

ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले के सिंडीकेट में शामिल पप्पू बंसल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जाएगा। यह कार्रवाई विजय भाटिया के इनपुट के आधार पर की गई है।

बताया जाता है कि पप्पू रूटीन चेकअप कराने के लिए रायपुर आया था। इसकी सूचना मिलते ही निजी अस्पताल से हिरासत में लिया गया है। शराब घोटाले में संलिप्तता और अवैध वसूली की रकम को खपाने में उसकी भूमिका मिली है। इसका वेरिफिकेशन किया जा रहा है। बता दें कि 2161 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री एवं सुकमा विधायक कवासी लखमा और अनवर ढेबर सहित करीब 13 लोगों को जेल भेजा गया है। वहीं शराब कारोबारी विजय भाटिया से पूछताछ हो रही है।

विजय भाटिया की आज पेशी

शराब घोटाले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए गए विजय भाटिया से पूछताछ हो रही है। इसके पूरा होने पर शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश कर फिर से रिमांड लिए जाने की तैयारी चल रही है।

बताया जाता है कि विजय पर अंग्रेजी शराब की सप्लाई करने वाली एक फर्म में पार्टनरशिप करके शराब घोटाले का कमीशन इधर उधर शिफ्ट करने का आरोप है। इसी सिलसिले में बंसल के तार जुड़ने को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पप्पू बंसल से पूर्व में ईडी ने पूछताछ और उसके ठिकानों पर दबिश दे चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *